यह कैसे अल्ट्रासाउंड केन्द्र व जांच घर कि अधिकारी आने की भनक पाते ही कर दिए शटर डाउन

अधिकारी कैसे कि बिना कार्यवाही किए लौटे बैरंग

बांसडीह(बलिया)। उप जिलाधिकारी संतलाल, चिकित्साधिकारी डाक्टर पंकज झा और डाक्टर वीर बहादुर की टीम ने तहसील क्षेत्र के अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच के लिए अधिकारियों के निकलने की भनक लगते ही बांसडीह के विज्ञान अल्ट्रासाउंड केंद्र और रेवती के सृष्टि अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालक अपने सेंटर बंद कर भाग खड़े हुए. सहतवार में चैन अल्ट्रासाउंड केंद्र का संचालक अपनी खुला सेंटर ही छोड़ भाग लिए. जहाँ जांच में न तो रेडीयोलाजिस्ट ही मिले ना शौचालय. संचालक सहित किसी स्टाफ की उपस्थिति न पाकर टीम बैरंग वापस आ गयी. छापे की कारवाई की भनक पाकर सभी पैथोलॉजी अपनी अपनी दुकानों का शटर बंद कर भाग खडे हुए. जबकि तहसील मुख्यालय सहित सभी बाजारों में पैथोलॉजी जांच के नाम पर बिना प्रशिक्षित और बिना पंजीकरण के जांचघर और नर्सिंग होम का संचालन जोरो पर है. जहाँ सीधे साधे ग्रामीण जांच के नाम पर ठगे जा रहे है. इस कारवाई से इन लोगों मे हड़कंप की स्थिति बनी रही.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’