सहतवार में बैंक में लाइन लगाए बुजुर्ग की मौत

रेवती/सहतवार/बांसडीह (बलिया)। सोमवार को दोपहर ढाई बजे के क़रीब सहतवार स्थित भारतीय स्टेट बैंक से पैसा निकालने पहुंचे 70 वर्षीय वृद्ध ने दम तोड़ दिया. इससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. प्रतिष्ठित लोगों के हस्तक्षेप पर बैंक प्रबन्धक द्वारा उसके बेटे को उसका पैसा दिया गया. नायब तहसीलदार बांसडीह घनश्याम तिवारी व कानूनगो तारकेश्वर सिंह ने मौका मुआयना किया. सहतवार पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

क्षेत्र के ग्राम सभा डुमरिया निवासी गरजू चौधरी (70) पुत्र स्व. नथुन सोमवार के  सहतवार स्थित भारतीय स्टेट बैंक से अपने एकाउण्ट से पैसा निकालने पहुंचे थे. आचानक ढाई बजे के क़रीब उनकी मृत्यु हो गई. उनके साथ आई उनकी पत्नी रेखिया देवी तथा बेटे प्रभुनाथ का रो रोकर बुरा हाल था. बैंक में मौत की खबर सुनकर पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू मौक़े पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा बुझा कर शांत किया. साथ ही कागजी प्रक्रिया पूरी कर बैंक मैनेजर से बात कर भुगतान की प्रक्रिया पूरी करवाया.

गरजू चौधरी के बेटे प्रभुनाथ चौधरी एवं श्रीभगवान का कहना है कि वे लोग सुबह नौ बजे से ही बैंक में लाइन लगाए थे. कई बार बैंक के अन्दर जाकर बोले कि पिताजी बुजुर्ग हैं, भुगतान करवा दीजिए, लेकिन पैसा नहीँ निकाला गया. तब तक यह घटना घट गई. वही वहां खड़े बैंक ग्राहकों का कहना है कि यहां बुजुर्गों के लिए कोई व्यवस्था नहीँ है. जान पहचान वालों का तुरन्त काम हो जाता है. बाकी लोग लाइन में लगे रह जाते हैं.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE