![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बैरिया (बलिया)। दोकटी थानान्तर्गत टेगरही संसारटोला तटबन्ध पर स्थित कोडरहा ढाला पर शुक्रवार की शाम छः बजे के लगभग सर्राफ से तीन बदमाशों ने झोला छीनने का प्रयास किया. सराफा व्यवसायी ने इस हरकत का विरोध किया तो बदमाशों में से एक ने उस पर तमंचे से फायर झोंक दिया. फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़ पड़े. ग्रामीणों की भीड़ आती देख बदमाश भाग खड़े हुए.
![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2024/03/BL_ADD_MARCH21.jpg)
इसे भी पढ़ें – हथियारबंद लुटेरों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटा
मुजही से अपनी दुकान बन्द कर वापस अपने घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी ओमप्रकाश वर्मा (52) निवासी मुरलीछपरा थाना दोकटी से तीन की संख्या में बदमाश घेर कर झोला छीनने का प्रयास किए. ओमप्रकाश बदमाशों से उलझ गया. इसके बाद बदमाशों में से एक ने तमंचे से उस पर गोली चला दी. गोली की आवाज सुन अगल बगल के ग्रामीण उधर दौड़ पड़े. जिसे देख कर बदमाश भाग खड़े हुए. गोली ओमप्रकाश के हाथ में लगी है. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा ले जाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया. बदमाश ओमप्रकाश का झोला जिसमे कीमती आभूषण थे, लूट नहीं पाए.
इसे भी पढ़ें – फेफना में पेट्रोल पंप कैशियर से 19 हजार की लूट
![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2024/10/Gulabchand_BL_Adds.jpeg)