शिवपुर दीयर नई बस्ती में होती है राशन की कालाबाजारी

दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती गांव में गरीबों के लिए राशन की दुकान के तहत मिलने वाला अनाज एवं तेल की कालाबाजारी का धन्धा पिछले कई महीनों से फल-फूल रही है. इसके पीछे क्षेत्र के कई कोटेदारों का हाथ है. जो शिवपुर दीयर नई बस्ती स्थित कई दुकानदारों के यहां माल सप्लाई कर रहे हैं. क्षेत्रीय लोगों ने गरीबों के लिए आ रहे राशन को गरीबों में बांटने की मांग करते हुए इन काला बाजारों पर कार्रवाई करने की मांग की. दुबहर निवासी नीरज सिंह गोलू सिंह ने संबंधित अधिकारियों का भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’