बलिया। सिंचाई एवं जन संसाधन मंत्री शिवपाल सिंह यादव 16 अक्टूबर को बलिया आ रहे हैं. श्री यादव 16 अक्टूबर को अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से 10 बजे प्रस्थान कर 11 बजे हेलीपैड यमुनापुरम मेमोरियल स्कूल मानपुर, चितबडागांव आएंगे. श्री यादव एमएलसी अम्बिका चौधरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे. यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट ने दी है.
इसे भी पढ़ें – युद्ध स्तर पर चले बचाव व राहत का काम -शिवपाल