इलाहाबाद। नई दिल्ली से मंडुआडीह जा रही 12560 डाउन शिवगंगा एक्सप्रेस बुधवार को रेल कर्मियों की सतर्कता से बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई. यह ट्रेन विलम्ब से सुबह 7 बजे सैयद सरांवा स्टेशन से गुजर थी.
रेल कर्मचारी ने देखा कि एस-8 बोगी से आग की लपटें निकल रही है. उसने तुरन्त मनौरी के स्टेशन मास्टर को सूचना दी और ट्रेन को 7.18 बजे मनौरी में रोक लिया गया. स्टेशन और ट्रेन में मौजूद आग बुझाने वाले सामान से आग पर काबू पाया गया. इस दौरान यात्रियों में अफरातफरी मच गई और लोग ट्रेन से कूदकर भागने लगे. सुखद यही रहा कि किसी यात्री को कोई हानि नहीं पहुंची.