
दुबहड़(बलिया)। ब्लाक के शेर गांव के प्रधान प्रतिनिधि राज कुमार पाठक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. इस घटना से गांव में शोक की लहर है.
शेर गांव के प्रधान प्रतिनिधि राज कुमार पाठक (47) बृहस्पतिवार की रात अपने पड़ोसी गांव दुधीपुर से किसी कार्यक्रम से वापस शहर में राजपूत नेवरी स्थित आवास पर लौट रहे थे. रात 10 बजे के लगभग बलिया से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. जिससे राज कुमार पाठक गंभीर रुप से घायल हो गए. वहा पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखकर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.