
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
बांसडीह (बलिया)। बांसडीह नगर पंचायत में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस सलेमपुर लोकसभा अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में स्थानीय नागरिको ने आज उपजिलाधिकारी बांसडीह अनिल कुमार चतुर्वेदी को पत्रक सौपा. जिसमें सड़क, स्ट्रीट लाईट, राशन कार्ड, शौचालय और आवास से सम्बंधित समस्याये शामिल रही.
उपजिलाधिकारी बांसडीह को सौपे गये पत्रक में स्टेट बैंक रोड से बड़ी बाजार जाने वाली अधूरी सड़क का तत्काल निर्माण, खराब स्ट्रीट लाईटो को बदल कर बिजली के खम्भो पर नई स्ट्रीट लाईट लगाये जाना, पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड में चयनित करना और शौचालय तथा आवास में भी पात्र तथा गरीब और असहाय व्यक्तियों को शामिल करना शामिल है. प्रतुल कुमार ओझा ने बताया की इन समस्याओं से आम जनता ग्रसित है, और तत्काल समाधान चाहती है. अगर इन समस्याओं का तत्काल समाधान एक सप्ताह में नही किया गया तो स्थानीय नागरिक नगर पंचायत कार्यालय का घेराव करेंगे. इस अवसर पर श्रवण पाण्डेय, शमशुल हक अंसारी, अवनीश पाण्डेय, आदित्य सिंह, मूनजी प्रसाद, बबलू गुप्ता, गुड्डू पाण्डेय, धनजी मिश्र, प्रिंस राजभर, गोविंद पाण्डेय आदि उपस्थित रहे.