सिकंदरपुर (बलिया)। महावीरी झंडा जुलूस से पूर्व बुधवार को निकलने वाले शत्रुघ्न अखाड़ा के जुलूस को शांति पूर्वक निकालने के लिए अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल, एडिशनल एसपी विजयपाल सिंह व विक्रांत बीर के नेतृत्व में सिकंदरपुर पुलिस चौकी प्रांगण में सभी अखाड़ों के अध्यक्षों के साथ साथ सम्मानित नागरिकों की बैठक हुई. जिसमें क्षेत्रीय विधायक संजय यादव भी मौजूद रहे. अपर जिलाधिकारी ने बताया कि यह त्यौहार आपसी सौहार्द का त्यौहार है. आप लोग शांतिपूर्वक जुलूस निकालकर महावीर झंडा को भी सकुशल संपन्न कराएं. जुलूस में डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगी. वहीं क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने कहा कि यह जुलूस काफी वर्षों से निकलता है. उसी परंपरा के अनुसार शांति पूर्वक यह मनाए. आप लोगो के सहयोग के लिये प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. इस मौके पर भीषम चौधरी, बैजनाथ पांडे, जयराम पांडे, मिठाईलाल राजभर, प्रमोद गुप्ता, अनिल बरनवाल, अवधेश सिंह, राकेश सिंह, राजू तुरहा, बिहारी पाण्डेय, लालबचन प्रजापति, के अलावा उपजिला अधिकारी राजेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी बिजय प्रताप यादव, थानाध्यक्ष अनिल चन्द तिवारी, चौकी इंचार्ज देवेंद्र नाथ दुबे के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.