बलिया। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलवाडिया जी के निर्देशन पर प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने बलिया के वरिष्ठ पत्रकार शैलेश सिंह को संगठन के बलिया जिला इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया है. आशा व्यक्त की है कि नव नियुक्त अध्यक्ष शैलेश सिंह संगठन के कार्यो का निष्ठां पूर्वक निर्वहन करेंगे. इस सूचना से बलिया जनपद के पत्रकारों में हर्ष है, और शैलेश सिंह को बधाईयाँ दे रहे हैं, तथा जल्द ही जिला संगठन व तहसील स्तर संगठन के विस्तार की बात कह रहे हैं. सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के नवनियुक्त बलिया अध्यक्ष शैलेश सिंह ने कहा कि देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने के लिए संघर्ष कर रहे इस संगठन का जो दायित्व हमें सौंपा गया है, उसका सबको साथ लेकर निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा, और पत्रकार हित के संघर्ष के प्रति समर्पित रहूंगा. बताया कि जल्दी ही जिला संगठन व तहसील स्तरीय इकाई का गठन किया जाएगा. इसके लिए जनपद के समस्त पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा की है.