शहीद रामानुज के 35वें श्रद्धांजलि सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय होंगे मुख्य अतिथि

7 सितम्बर को प्रधानपुर स्थित बखरिया डीह में लगेगा मेला, जुटेगे दिग्गज

रसड़ा(बलिया)। सामाजिक न्याय के संघर्ष में शहीद होने वाले रामानुज का विचार आज भी गरीबो किसानों शोषितों पीड़ितों मजदूरों के लिये अनुकरणीय है. प्रधानपुर स्थित बखरिया डीह में 7 सितम्बर को आयोजित शहीद रामाईके 35वें श्रद्धांजलि सभा के सभी दलों के नेता एवं समाजसेवी शामिल होंगे.

उपर्युक्त उदगार श्रद्धांजलि सभा के संस्थापक अंजनी कुमार पाण्डेय ने रविवार को नगर के एक मैरेज हाल में प्रेस वार्ता के दौरान व्यक्त किया. उन्होंने कहा क़ी शहीद रामानुज का त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता. शहीद मेला स्थल के विकास हेतु बंधे का चौड़ीकरण करके एक भब्य स्मृति स्तम्भ बनाने की लम्बे अरसे आ रही मांग शासन स्तर पर लंबित है. इसके लिये कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय को पत्रक सौपा जायेगा. इनके नाम पर प्रधानपुर गांव में एक अस्पताल खोला जायेगा. कहा कि शहीद रामानुज क्षेत्र के विकास के साथ साथ गरीबों के उत्थान के लिये अल्प समय में ही जो कार्य किये वो आज भी गरीब, किसान, मजदूरों, शोषितों के लिये प्रासंगिक है. संयोजक प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने कहा कि हर वर्ष लगने वाले शहीद मेला एव श्रद्धांजलि सभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां जोर शोर पर जारी है. कहा कि कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय, स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी, राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर, विधानपरिषद सदस्य केदार नाथ सिंह, पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह सहित विभिन्न दलों के नेता एव समाजसेवी भाग लेंगे. कहा कि इस शहीद मेला एव श्रद्धांजलि सभा में जनपद सहित गैर जनपद गाजीपुर व मऊ के लोग काफी तादात में शामिल होते है. कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी स्टार कलाकारों एव गायकों का भी जमवाड़ा होगा. इस मौके पर सुरेश राम, श्याम नरायन यादव, सुरेश तिवारी, प्रद्युम्न तिवारी, शकील अहमद, पप्पू सिंह, कृष्णा नन्द पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’