फार्मेसी की परीक्षा में नगरा की शाहीन परवीन ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया

नगरा, बलिया. उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद वर्ष 2021 की ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. जारी परीक्षा परिणाम में शहबान मेमोरियल कालेज आफ फार्मेसी नगरा का परीक्षा परिणाम 96 फीसद रहा.

कालेज की छात्रा शाहीन परवीन ने डिप्लोमा इन फार्मेसी के फाइनल वर्ष में 90 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होकर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वही नवाज अहमद 88.28 फीसद अंक के साथ द्वितीय, संजीदा अतीक 86 फीसद अंक के साथ तृतीय, विनीता रंजन 82.2 फीसद अंक के साथ चतुर्थ तथा अभिषेक यादव 80.50 फीसद अंक के साथ जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त किया है.

कालेज के छात्र-छात्राओं की सफलता पर कालेज परिवार सहित उनके परिजनों में हर्ष व्याप्त है. चेयर मैन इश्तियाक अहमद ने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. वही प्रबन्ध निदेशक मो. इमरान ने छात्र छात्राओं की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कालेज के शिक्षकों के मेहनत एवं विद्यार्थियों के लगन से ही कालेज जनपद में स्थान प्राप्त कर सका है. उन्होंने बच्चो के उज्ज्वल जीवन की मंगलकामना करते हुए बधाई दी है.

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE