किशनगंज के पूर्व सांसद व रिटायर्ड आईएफएस सैयद शहाबुद्दीन नहीं रहे

नई दिल्ली। किशनगंज से दो बार सांसद रहे, रिटायर्ड आईएफ़एस और पूर्व आल इंडिया मुस्लिम मजलिसे मुशावरत के अध्यक्ष सैयद शहाबुद्दीन का दिल्ली में निधन हो गया है.

सैयद शहाबुद्दीन साहब की मौत शनिवार को सुबह 6.22 बजे दिल्ली में हुई, उनके जनाज़े की नमाज़ 1.30 बजे निजामुद्दीन में अदा की जाएगी.  कद्दावर नेता शहाबुद्दीन 1985 के संसदीय उपचुनाव में जनता पार्टी गैर कांग्रेसी दल के टिकट पर मुस्लिम बहुल किशनगंज संसदीय क्षेत्र से पहली बार सांसद चुने गए. वह तीन बार 1979-1996 में सांसद रह चुके हैं, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट भी रह चुके हैं, वह शाहबानो केस की वजह से भी जाने जाते हैं, बाबरी मस्जिद विध्वंस के विपक्षी भी थे. सैयद शाहबुद्दीन ने एक राजनयिक, एक राजदूत और एक राजनेता के रूप में कार्य किया है. एक राजनेता के रूप में अपने समय के दौरान, शहाबुद्दीन विदेश मंत्रालय में दक्षिण पूर्व एशिया, हिंद महासागर और प्रशांत के प्रभारी संयुक्त सचिव थे. उन्होंने 1989 में इंसाफ पार्टी की स्थापना की थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’