अमित शाह बोले, आप विधायक नहीं, भविष्य भी चुन रहे हैं

भाजपा और अपना दल गठबंधन के रोड शो में हजारों की संख्या में झंडा, बैनर के साथ लोगों ने भाग लिया

इलाहाबाद। भाजपा और अपना दल गठबंधन की ओर से आयोजित रोड शो में भाग लेने मंगलवार को पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शहर पश्चिमी क्षेत्र में पहुंचने पर इस क्षेत्र के उम्मीदवार सिद्धार्थ नाथ सिंह के बारे में कहा कि आप लोग यहां से सिर्फ विधायक नहीं बना रहे हैं, बल्कि भविष्य का निर्धारण कर रहे हैं.

अतीक और मुख़्तार से अब डरने की जरूरत नहीं है, सिद्धार्थ इस त्रासदी से मुक्त कराएंगे. करीब 1.20 बजे पश्चिम क्षेत्र पहुंचे अमित शाह ने कहा कि अब बहुत कम समय रह गया है, शाम 5 बजे प्रचार बंद हो जाना है, इसलिए सब काम जल्दी-जल्दी करना है. कहा कि दिल्ली में सिद्धार्थ काम बेहतर कर रहे थे, पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी के लिए भेजा है. मैं  भाजपा अध्यक्ष हूं, इसलिए मेरी जिम्मेदारी है कि अपने प्रत्याशी का प्रचार करूं, लेकिन सिद्धार्थ सिर्फ उम्मीदवार नहीं हैं, वो मेरे गहरे मित्र भी हैं. मैंने कहा जाइये, अपने नाना लालबहादुर शास्त्री की कर्मभूमि पर काम कीजिए. कहा कि यदि गुंडाराज और भ्रष्टाचार से इस सूबे को मुक्त करना है और विकास की ओर बढ़ना है तो भाजपा को विजयी बनाइए.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE