अब शादाब फातिमा कराएंगी अपनी ताकत का एहसास

गाजीपुर। अब पूर्व महिला कल्‍याण राज्‍य मंत्री शादाब फातिमा सपा के हाईकमान अखिलेश यादव को रविवार को अपनी ताकत दिखायेंगी. शादाब फातिमा 29 जनवरी को जहूराबाद विधानसभा में बहादुरगंज, कासिमाबाद, बाराचंवर, जहूराबाद में सभा करके अपनी ताकत का एहसास सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को करायेंगी.

पूर्व मंत्री शादाब फातिमा के प्रतिनिधि असलम हुसैन ने बलिया लाइव के गाजीपुर ब्यूरो को बताया कि जहूराबाद विधानसभा की जनता मंत्री जी के टिकट कटने से काफी मर्माहत है. जहूराबाद विधानसभा सीट को जीतकर पहली बार सपा का खाता मैडम ने खोला है. जहूराबाद में सबसे ज्‍यादा विकास कार्य हुआ है. कासिमाबाद को तहसील बनाने का कार्य हो या यहां की सड़कें तथा अन्‍य विकास कार्येां का बखान खुद विरोधी ही करते हैं. बिना गलती की सजा मिली है. जनता में बहुत आक्रोश है.

रविवार को जहूराबाद की जनता विधायक जी के समर्थन में सड़क पर उतरेगी और इसका एहसास सबको होगा. उन्‍होने बताया कि नेताजी मुलायम सिंह ने विधायक जी को आदेश दिया है कि आप क्षेत्र में जाइए, जनसंपर्क करिये. आप के टिकट पर विचार हो रहा है. उन्‍होंने कहा कि हमारे साथ मरदह, बाराचंवर, कासिमाबाद के ब्‍लाक प्रमुख जिला पंचायत सदस्‍य सदरे आलम, रामसागर, प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव तथा सैकड़ों ग्राम प्रधान हैं. हमें उम्‍मीद है कि विधायक जी को ही टिकट मिलेगा और समाजवादी झंडे के नीचे हम लोग चुनाव जि‍तेंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’