लखनऊ। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एक होटल के बाहर हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां छापेमारी की तो आपत्तिजनक स्थिति में आधा दर्जन युवक युवतियों के साथ मिले. होटल से भारी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद होने की खबर है. थाना प्रभारी हुसैनगंज ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हुसैनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात करीब 3 बजे होटल स्नो व्हाइट के बाहर हंगामा हो रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक युवक युवती से झगड़ा कर रहा था. जिसके हाथ में असलहा था, वो महिला को धमका रहा था. हंगामे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और होटल में तलाशी के दौरान 6 युवकों और चार युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. होटल से आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस होटल में रात में युवक युवतियों का आना जाना लगा रहता है. लोगों का आरोप है कि होटल में सेक्स रैकेट चलता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी कई बार पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस को मोटी रकम मिलती है, इसके चलते कोई कार्रवाई नहीं होती. लोगों का आरोप है कि युवती से पैसे के लेन देन को लेकर झगड़ा हुआ होगा, इसके बाद ये लोग पकड़े गए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.