बाराबांध गांव में हर्ष फायरिंग में सात लोगों को गोली लगी

बलिया लाइव संवाददाता

बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के बाराबांध गांव में गुरुवार की रात हर्ष फायरिंग से तीन बालिकाओं समेत सात लोग घायल हो गए. सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा कर एक रिटायर्ड फौजी समेत लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

गुरहथी पर फायरिंग में तीन बालिकाएं भी जख्मी

बाराबांध गांव निवासी राधेश्याम राजभर ने पुत्री कंचन की शादी रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बर्रेबोझ निवासी रामबच्चन राजभर के पुत्र जयप्रकाश के साथ तय किया था. गुरुवार को जयप्रकाश बाराबांध गांव में बारात लेकर पहुंचा. द्वारचार के दौरान भी हर्ष फायरिंग हुई, लेकिन उस दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई. वर पक्ष आंगन में गुरहथी करने पहुंचा, तब भी हर्ष फायरिंग शुरू हो गयी. इसी बीच गोली नीरजा (17)  पुत्री अजय तिवारी, अभिमन्यु राजभर (13) पुत्र राधेश्याम, श्वेता यादव (18)  पुत्री शिवशंकर यादव, मोहन राजभर (13) पुत्र धीरेन्द्र राजभर, अंकित राजभर (10) पुत्र रंगलाल राजभर, अखिलेश (14) पुत्र ओमप्रकाश के अलावा रिश्तेदारी में आई मनियर थाना क्षेत्र के रामलोहटा निवासी छठ्ठू राजभर की  नौ साल की पुत्री प्रीति घायल हो गई. हर्ष फायरिंग में सात लोगों को छर्रा लगने से वैवाहिक कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

रिटायर्ड फौजी समेत दो हत्थे चढ़े

इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने रिटायर्ड फौजी रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बर्रेबोझ निवासी रामाशीष प्रसाद राजभर व कपिलदेव राजभर को गिरफ्तार कर लिया. उधर, सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद बिगड़ी स्थिति शांत होने पर शादी की रस्में पूरी कर ली गई. थानाध्यक्ष नीरज पाठक ने बताया कि इस मामले में दो लोगों के खिलाफ रपट दर्ज करने के साथ ही आरोपितों को दबोच लिया गया है. दोनों आरोपितों को चालान कर दिया गया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE