रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र में अलग अलग सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया. चार की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया. कासिमाबाद मार्ग स्थित नीबू चट्टी पर बाइक के धक्के से तीन लोग घायल हो गये. सड़क पार कर रहे नीबू निवासी रामबृक्ष पाल 55 वर्ष पुत्र शिवनाथ पाल तथा बाइक सवार गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद थाना के चेरुईया निवासी रितेश 18 वर्ष पुत्र घूरा व मुहम्मदपुर कुसुम निवासी राजू चौहान पुत्र बालेश्वर घायल हो गये. नगरा मार्ग स्थित राधोपुर चट्टी के समीप स्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार पिता पुत्र दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये. बाइक सवार नगरा थाना के खनवर निवासी रामप्रवेश उर्फ़ नखड़ू 45 वर्ष व जितेन्द्र 25 वर्ष पुत्र रामप्रवेश रसड़ा से खनवर जा रहे थे कि राघोपुर चट्टी पर विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो ने जोरदार धक्का मार दिया. नगर के आजाद चौराहा पर दो बाइको की भिड़ंत हो गयी. जिसमे बाइक सवार युवक सरदासपुर निवासी अभय सिंह 27 वर्ष पुत्र मनोज सिंह एवं इसी गांव के मिन्टू सिंह 26 वर्ष पुत्र कमला गम्भीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया. जिसमें रामबृक्ष, अभय सिंह, रामप्रवेश एवं जितेन्द्र की हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने रेफर कर दिया.