सिकंदरपुर (बलिया)। नगर निकाय चुनाव हेतु जारी नामांकन के छठे दिन अध्यक्ष पद हेतु 7 तथा सदस्य पद हेतु 22 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया. अध्यक्ष पद के दावेदारों में सपा के भीष्म यादव, बसपा के ओपी गुप्ता, भाजपा के रविंद्र प्रसाद तथा निर्दलीय यमुना वर्मा, हेमवंती देवी पत्नी रविंद्र प्रसाद, दीना प्रसाद, संजय जायसवाल एवं मीरा पत्नी ओमप्रकाश अपना दावा प्रस्तुत किया. इसी प्रकार सदस्य पद के लिए वार्ड नंबर 1 से श्रीकांत, 4 से सैनी माला, 5 से सोनमती व चंपा, 6 से गिरजा शंकर व सनवीर, 7 से लालसा व उषा, 8 से लक्ष्मण, वरुण नादिर, 9 से इम्तियाज व खुर्शीद तथा राजनाथ, 11 से रामप्रीत, 12 से धनंजय व घनश्याम 13 से अमरनाथ व शबनम परवीन 14 से लैला खातून एवं 15 से मुमताज व 3 से जुल्फिकार ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के समय तहसील के आसपास पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. एसडीएम राजेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी टीएन दुबे, थानाध्यक्ष अनिल चंद्र तिवारी, चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे सहित प्रयाप्त पुलिस बल तैनात किया गया था.