रसड़ा(बलिया)। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की शाम गाजीपुर की सीमा सिधागर घाट के पास मुठभेड़ में अंतर जनपदीय लुटेरे गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट की धनराशि, हथियार व कारतूस बरामद हुए. इन सभी ने रसड़ा के अठिलापुरा में व्यापारी को गोली मारने के बाद लूटपाट कर उसकी दुकान का ताला खोलकर सामान भी चुरा लिए थे. यह गिरोह बलिया के अलावा मऊ, गाजीपुर में भी लूटपाट व छिनैती की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
चुनाव को लेकर रसड़ा कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र, स्वाट टीम प्रभारी विनीत राय व सर्विलांस टीम के इंचार्ज राजकुमार राय रसड़ा में बदमाशों की गिरफ्तारी की योजना बना रहे थे. इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि बाइक पर सवार कुछ बदमाश कोई बड़ी घटना करने की फिराक में कासिमाबाद से सरायभारती होते हुए मऊ जाने वाले हैं. पुलिस टीम गाजीपुर सिधाघर घाट तिराहे पर पहुंचकर बैरियर के पास चेकिग शुरू कर दिए. इसी बीच तीन बाइकों पर सवार युवक आते हुए दिखाई दिए. पुलिस टीम ने बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस बल पर फायर कर दिया. पुलिस बल ने बचाव करते हुए शेरु उर्फ रामअवध राजभर, सदानन्द उर्फ सन्नी निवासी रेंगा थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर, वीर प्रताप सिंह उर्फ विरु उर्फ भीम सिंह निवासी डाही थाना कासीमाबाद, रोहित निवासी सुल्तानीपुर थाना रसड़ा, सोनू राजभर निवासी गहनी थाना हलधरपुर, मऊ, विकास निवासी सुल्तानीपुर थाना रसड़ा, अनुज सिंह निवासी कयामपुर थाना नोनहरा, गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया.
इनके पास से तीन बाइक, एक पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा, 6 तमंचा 315 बोर, तीन खोखा 315 बोर, दो लैपटाप, दो टुल्लू पंप, दो मोबाइल (लूट से संबंधित), रुपये नगद, लूट की मोहर /पैड व खाता बही ग्राहक सेवा केन्द्र एवं लूट के दस हजार रुपये बरामद किया. शुक्रवार को पुलिस लाइन में इसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि ये सभी शातिर किस्म के बदमाश हैं.
गैंग के सदस्यों ने 20 मार्च को रसड़ा कस्बा में स्थित बजरंग मशीनरी के दुकान मालिक साकेत सिंह व उनके भाई गोल्डेन सिंह द्वारा दुकान बंद कर अपने घर जाते समय रास्ते में गोली मारकर बाइक लूट ली थी. साथ ही दो अदद टुल्लु पम्प, चेक बुक व पासबुक लूट लिया गया था. 24 मार्च को थाना कासिमाबाद, गाजीपुर से दो लैपटाप व एक मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. 25 मार्च को थाना हलधरपुर, मऊ से 10000 रुपये की लूट की थी. 27 मार्च को थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर में गोली मारकर 595500 रुपये व कागजात, खाता बही की लूट की थी. 21 जनवरी को थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर में गोली चलाकर ग्राहक सेवा केन्द्र से लूटी गई नोकिया मल्टिमिडीया. मऊ व बलिया से बाइक चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम.
टीम को 25 हजार का इनाम
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने गैंग के सात सदस्यों को पकड़ने वाली टीम को 25000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की.