खूनी संघर्ष में महिला समेत सात घायल, एक की मौत

कोतवाली पुलिस ने सात के खिलाफ दर्ज किया मामला

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली थानाक्षेत्र के रेखहां गांव में रविवार की रात्रि 11 बजे किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हो गया. जिसमे एक पक्ष के ही सात लोग घायल हो गये. जिन्हें उपचार हेतु पुलिस अभिरक्षा में स्थानीय सीएचसी ले आया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति देखते हुए चार को जिलाचिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया गया, जिसमे एक की वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी. इस मामले में पुलिस ने शिमला देवी की तहरीर पर सात लोगों के विरूद्ध नामजद मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है.

बताते है कि गांव के चौहान बिरादरी के दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गयी. एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर लाठी, डण्डे और धारदार हथियार के साथ हमला बोल दिया गया. जिससे उमेश चौहान (35), जनार्दन चौहान (35), जगदीश (50), सुशीला (35), यशपाल चौहान (22), दीना (25) तथा शिमला देवी (32) गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनमे से उमेश, जनार्दन, जगदीश व सुशीला को सीएचसी से जिलाचिकित्सालय के लिये रात में ही रेफर कर दिया गया. जहां से उमेश की स्थिति बेहद नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिये रेफर कर दिया. जिसकी बाद में वाराणसी ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गयी.