विधायक व सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना
बलिया। जनपद के प्रगतिशील किसानों को सात दिवसीय अंतर्जनपदीय भ्रमण के लिए दिल्ली व हरियाणा भेजा गया. ये किसान नई दिल्ली स्थित कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित भव्य किसान मेले में सम्मिलित होंगे, और वहां कृषि की नई नई तकनीक को सीखेंगे. इस अवसर पर सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला व मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर किसानों की बस को रवाना किया. जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कृषि अनुसंधान संस्थान दिल्ली में लगे मेले में नई नई तकनीक से किसान रूबरू होंगे. वहां से यह किसान हरियाणा करनाल जाएंगे. करनाल में राष्ट्रीय गेहूं उत्पादन संस्थान पर गेहूं की बेहतर उत्पादकता पाने के गुर सीखेंगे इसके अलावा वहीं पर राष्ट्रीय दुग्ध उत्पादन संस्थान भी हैं जहां पशुपालन के बारे में जानकारी लेकर अपना आर्थिक विकास के बारे में टिप्स दिए दिए जाएंगे. कुल मिलाकर किसानों का टूर 7 दिन के लिए होगा.