

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के परिसर में सोमवार को गांधी महाविद्यालय मिड्ढा-बेरुआरबारी, बलिया के राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ पौधरोपण के साथ हुआ. कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा वाणी वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार सिंह एसोसिएट प्रोफेसर, कुंवर सिंह पी.जी कॉलेज, बलिया ने बताया कि राष्ट्र बलिदान मांगता है, सेवा त्याग मांगती है और योजना समर्पण मांगती है. इस रुप में राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए इन तीनों की आवश्यकता है. स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को अपने सामाजिक व राष्ट्रीय दायित्व के प्रति प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा दी.
विशिष्ट अतिथि जनपदीय स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र तिवारी द्वारा स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को विस्तारपूर्वक समझाया गया. उन्होंने शिविरार्थियों को ग्रामीण समाज से जुड़कर उनकी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए सार्थक प्रयत्न करने को प्रेरित किया. अतिथिगण का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ रवि भूषण मिश्र ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ मीरा पांडेय ने किया. कार्यक्रम में सुधीर कुमार मिश्र, राज नारायण तिवारी जयमुनी इत्यादि कर्मचारी उपस्थित रहे.