बलिया। कड़ाके की पड़ रही ठंड व घने कोहरे का फायदा उठाते हुए मनियर थाना क्षेत्र के पटखौली पूरब गांव में असलहाधारी लुटेरों ने असलहे के बल पर भाजपा नेता विजय पाठक के घर पर शनिवार की रात धावा बोलकर उनके छोटे भाई कृष्णा पाठक को कमरे में बंद कर सात मवेशी खोल ले गए. बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित द्वारा हो हल्ला के बाद आस पास के लोग जुटे. घटना की सूचना पुलिस को दी. रात भर खोज बीन की लेकिन कुछ सुराग नहीं लगा. उक्त गांव निवासी भाजपा नेता विजय पाठक के छोटे भाई कृष्णा पाठक अपनी जीविका पार्जन हेतु 3 भैंस व 4 पाड़िया पाल रखे थे. शनिवार की रात खाना खाने की बाद मवेशियों को छप्पर में बांध कर बगल के रूम में बिस्तर पर लेट गए. रात करीब 10 बजे मुंह बांंधे डकैतों ने भाजपा नेता के घर पर धावा बोलकर मवेशी खोल ले गए.