थाना समाधान दिवस में आए सात मामले 

बांसडीह(बलिया)। उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें कुल सात मामले आये. इसमे छ: मामले राजस्व से संबंधित थे व एक मामला पुलिस से संबंधित रहा. मामले से संबंधित विभाग के अधिकारियों लेखपाल व कानूनगो को तत्काल निस्तारण की आख्या के साथ सौंपा गया. सवर्धिक मामले जमीन पैमाइस, कब्जा, नाली आदि से संबंधित रहे. समाधान दिवस में शामिल अन्य लोगो मे नायब तहसीलदार घनश्याम तिवारी, रजिस्टार कानूनगो अछैबर पांडेय, जिला लेखपाल संघ के अध्यक्ष निर्भय नारायन सिंह, एसआई उमेश यादव, पंकज अम्बस्ट, विश्राम यादव, द्वारिका नाथ तिवारी, श्रीराम प्रसाद आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’