डकैती की योजना बनाते सात हत्थे चढ़े

बलिया लाइव संवाददाता

सिकन्दरपुर (बलिया)। सर्विलांस से मिली जानकारी के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मौजा  मिल्की मोहल्ला के एक स्थान पर छापा मारकर डकैती की योजना बना रहे लगभग आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़े गए अपराधियों में चार वे भी हैं, जो तीन माह पहले थाना क्षेत्र के महरो गांव में हुई डकैती में शामिल थे.

LOOT BALLIA LIVE

पुलिस का दावा, इनमें कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं

पकड़े गए अपराधियों में मैनेजर सिंह, सुभाष चौहान, विरेद्र सिंह, ग्राम छिब्बी सलेमपुर, धुरी नट ग्राम नरईपुर, टेनी नट ग्राम नकहरा, विजली नट ग्राम खरहाटार थाना गड़वार एवं दिलीप राम ग्राम रेकुआं थाना नगरा शामिल हैं. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि सर्विलांस के जरिए उन्हें सूचना मिली कि कुछ शातिर अपराधी मिल्की मोहल्ला-पंदह मार्ग पर स्थित बंद पड़े गैस गोदाम के समीप बैठकर कहीं डकैती डालने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही उन्होंने एसआई मेहरे आलम सहित हमराही रवि प्रकाश सिंह, दीपक यादव, पंजाबी यादव व गिरीश यादव के साथ मौके पर पहुंचकर अचानक छापा मारा. पुलिस को देखते ही अपराधी इधर उधर भागने लगे, जिन्हें दौड़ाकर  पकड़ लिया गया. बाद में पुलिस अपराधियों को लेकर थाने पर पहुंची. वहां पूछताछ में उन्होंने डकैती की योजना के बारे में जानकारी देने के साथ ही  वीरेंद्र, सुभाष,  मैनेजर व भूरी नट ने महरों की डकैती में शामिल होने की बात स्वीकार की. बाद में पुलिस ने सभी को आवश्यक धाराओं के अंतर्गत जिला जेल भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’