रसड़ा(बलिया)। थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में निरंतर वृद्धि होती जा रही है. अभी 2 दिन पूर्व रसड़ा कस्बा के अंतर्गत दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना का पुलिस पूर्णतया खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि रविवार को टोंस नदी के किनारे सीधागर घाट के समीप मिले एक अज्ञात किशोरी के शव ने पुलिस के समक्ष एक नई चुनौती उत्पन्न कर दी है. कोतवाली क्षेत्र के कासिमाबाद मार्ग के सिधागर घाट टौंस नदी के पुल के नीचे रविवार को सुबह 17 वर्षीय अज्ञात किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लडकी के गले पर रस्सियों के निशान है. गला दबाकर मौत के घाट उतारने की आशंका जतायी जा रही है. वैसे घटना स्थल पर कासिमाबाद की पुलिस के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीपर्णा गांगुली तथा क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. रसड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.