गंगा तट पर अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

रामगढ़(बलिया)। थाना क्षेत्र के केहरपुर गांव के पास शनिवार की सुबह गंगा नदी के किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 100 को दी. मौके पर पंहुची बैरिया पुलिस ने शव को पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिये जिला अस्पताल भिजवा दिया. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो पायी है.
क्षेत्र के केहरपुर के करीब 100 मीटर पश्चिम गंगा के किनारे झाड़ियों के बीच एक 55 वर्षीय अज्ञात का शव पड़ा हुआ था. सुबह शौच को निकले ग्रामीणों की नजर पड़ते ही घटना की सूचना क्षेत्र मे आग की तरह फैल गयी. थोड़ी ही देर मे घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. गोरे रंग के अज्ञात के शरीर पर मात्र एक गेरुए रंग का अंडरवियर था. मुंह से झाग निकल रहा था. नाखून का रंग नीला पड़ गया था. कयास लगाया जा रहा है कि मृतक की मौत जहर या किसी विषैले जंतु के काटने से हुई है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 100 के साथ ही बैरिया पुलिस को दी. मौके पर हमराहियों सहित पहुंचे बैरिया सीओ उमेश कुमार, थानाध्यक्ष गगनराज सिंह ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’