


रेवती(बलिया)। थानाक्षेत्र के कुंआ पीपर गांव के सामने कुवां पीपर तथा कोलनाला क्रासिंग के मध्य बलिया-छपरा रेल खण्ड की रेलवे लाईन पर रविवार को एक महिला तथा एक पुरूष का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर एसएचओ शशिमौलि पाण्डेय मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिये. पुलिस द्वारा घटना स्थल पर शव के शिनाख्त की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली. करीब तीन घण्टे के बाद थाने में शव का शिनाख्त हुआ जो विजय वर्मा 48 पुत्र देव मुनि वर्मा निवासी बघमरिया थाना रेवती तथा गुड़िया गोंड़ 27 पुत्री स्व.जंगली गोंड़ निवासी परसियां थाना रेवती के रूप में हुई. गुड़िया की शादी भगवानपुर बैरिया हुई थी जिसका गवना आगामी 14 जून को होना था. चर्चा रही कि गुड़िया ,विजय वर्मा के खेत मे काम किया करती थी.
