वरिष्ठ पत्रकार उमेश चतुर्वेदी को पितृशोक

बलिया। वरिष्ठ पत्रकार व प्रसार भारती के सलाहकार उमेश चतुर्वेदी के पिता सुरेंद्रनाथ चौबे (75 साल) निवासी बघांव, सहतवार नहीं रहे. बताया जाता है कि बीते 21 अक्टूबर को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्पताल में दाखिल कराया गया था. एक हफ्ते अस्पताल के आईसीयू में रहने के बाद उन्हें छुट्टी मिली थी. 

सुरेंद्रनाथ चौबे शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त थे. उनके निधन पर उपेंद्र कुशवाहा (मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार) समेत राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के महासचिव क्रांति प्रकाश, उत्तराखंड इकाई के कार्यसमिति सदस्य शिल्पकुमार, प्रसार भारती के अध्यक्ष और पत्रकार सूर्यप्रकाश, आकाशवाणी समाचार की महानिदेशक ईरा जोशी व अतिरिक्त महानिदेशक राजशेखर व्यास ने गहरा दुख जताया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’