स्थापना दिवस पर वरिष्ठ कांग्रेसियों का सम्मान

बांसडीह (बलिया)। बुधवार को कांग्रेस स्थापना दिवस पर युवा कांग्रेस सलेमपुर लोकसभा इकाई अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन बांसडीह में हुआ.

युवा कांग्रेस कार्यकताओ ने स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पर मरीजो में फल वितरित करने के साथ ही युवा कांग्रेस से जुड़े पुराने कांग्रेसजनों को सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रतुल कुमार ओझा ने कहा कि कांग्रेस एक पार्टी नहीं, एक विचारधारा है. आजादी के पहले एवं आजादी के बाद इस पार्टी का कर्तव्य देश की एकता एवं आपसी भाईचारे को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया.

युवा कांग्रेस ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुबर मिश्र सहित आधा दर्जन पुराने एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों को सम्मानित किया. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पर मरीजों में फल दूध वितरित किया गया. इस अवसर पर शमशुल हक अंसारी, अवनीश पाण्डेय, मूनजी कुमार, अमित यादव, राजेश तुरहा, अविनाश सिंह, विवेक गुप्ता, धनजी मिश्रा, रिजवान अहमद, मनीष भारती सहित आदि लोग उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE