स्व. बद्री सिंह पुण्यतिथि कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर

सहतवार(बलिया)। बद्रीनाथ सिंह सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित होने वाले पूर्व चेयरमैन स्व. बद्री सिंह पुण्यतिथि कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है. संस्थान के संरक्षक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज सिंह ‘गुड्डू’ स्वयं आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं. आयोजन स्थल सहतवार बड़ा पोखरे को आकर्षक तरीके से सजाने संवारने का कार्य चल रहा है. संरक्षक गुड्डू सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के कैबिनेट मंत्री राणा रणधीर सिंह होंगे, जबकि विशिष्ठ अतिथि सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा व बलिया सांसद भरत सिंह होंगे. उन्होंने बताया कि लोगों को मनोरंजन के लिए प्रमोद प्रेमी एवं गोलू गोल्ड को आमंत्रित किया जा चुका है.अतिथियों के यहां भी निमंत्रण भेजा जा चुका है. आयोजक ने 19 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाने की जनता जनार्दन से अपील की है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE