
गाजीपुर से विकास राय
जनपद से भारी तादाद में युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे हैं. चाहे सामान्य सैनिक की बात हो या फिर अधिकारी रैंक की. हर पद पर अपने कर्तव्य निर्वहन के मामले में यहां के युवा अव्वल हैं. जनपद के इसी परंपरा को जिले के जमानियां तहसील क्षेत्र के असांव गांव निवासी अखिलेश राय के पुत्र अजीत कुमार राय ने आगे बढ़ाने का काम किया है. उनका चयन एनडीए में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है.
अजीत की शिक्षा इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में हुई है. अजीत के पिता अखिलेश राय भी सेना में अधिकारी रैंक पर अपनी सेवा दे चुके हैं. अजीत ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता गीता राय सहित सभी परिजनों को दिया. उनकी इस सफलता से गांव में खुशी की लहर है. उनके घर पर बंधाई देने वालों का तांता लगा रहा. परिजनों के अनुसार अजीत शुरू से ही मेधावी थे और उनकी दिली ख्वाहिश थी कि वह भी अपने पिता की तरह देश की सेवा करें. इसलिए उन्होंने अपना करियर सेना में बनाने की ठान ली थी.