


बिल्थरारोड (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र सीयर अंतर्गत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय तुर्तीपार में कार्यरत रसोइया अपने निष्कासन के विरोध में सोमवार से न्याय मिलने तक बिल्थरारोड (सीयर) बीआरसी पर धरने पर बैठी.
गांव के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पर कार्यरत 6 रसोइयों को प्रधान व प्रधानाध्यापक की सहमति से विद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है. रसोइया रंजू कन्नौजिया ने बताया कि उन्हें हटाने से पूर्व शासन स्तर से जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया गया है. पूरी तरह से एक पक्षीय उक्त कार्रवाई के विरूद्ध न्याय नहीं मिलने तक धरने पर रहने का एलान किया है. इस मौके पर रसोइया उमा देवी, कलावती देवी, बबलेशी कन्नौजिया व मीरा राजभर बैठी रही. उक्त संबंध में एसडीआई से संपर्क नहीं होने से बात नहीं हो सकी है.
