


बलिया। सोमवार को राशन कार्ड फीडिंग के हो रहे कार्य का औचक निरीक्षण करने जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस पहुंच गये. वहां फीडिंग तो ठीक ढ़ंग से हो रही थी, लेकिन आसपास कुछ गैरजरूरी लोगों के दिखने पर जिलाधिकारी भड़क गये. सभी को बुलाया और कड़ी पूछताछ की.
सभी का नाम नोट किया और सचेत किया कि किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मिली तो बख्शे नही जाएंगे. पूछताछ में सभी ने स्वीकार किया कि यहां पूर्ति निरीक्षक संतोष यादव ने बुलाया था. डीएम ने पूर्ति निरीक्षक को भी तलब किया और जमकर खरी-खोटी सुनाई. सचेत किया कि फीडिंग स्थल के आसपास प्राइवेट कोई भी दिखा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है. डीएसओ से भी फीडिंग स्थल की गोपनीयता बनाये रखने के लिए कड़ा निर्देश दिया.
