सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के किशोर चेतन में बुधवार को दोपहर में अमीना खातून (45) की चोटी काटने की घटना से गांव की महिलाएं सहम गई हैं. थाना क्षेत्र में चोटी कटने कि यह दूसरी घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
चोटीकटवा से संबंधित अन्य खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें
गांव के इस्माइल की पत्नी अमीना दोपहर में अपने आंगन में सो रही थी. उसी समय किसी प्रकार उसकी चोटी कट गई. चोटी का कटना महसूस होने पर उठ कर बैठ गई, किंतु वहां अन्य कोई मौजूद नहीं था. घटना से अमीना घबराकर रोने लगी, जिस पर अर्द्ध बेहोशी की हालत में परिवार वाले उसे सीएचसी पहुंचाए. वहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे घर भेज दिया. उधर, महिला की चोटी कटने की घटना की खबर तत्काल चारों तरफ फैल गई खबर फैलते ही कुछ देर में उसके मकान और सीएचसी में पुरुष और महिलाओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई सभी घटना की वस्तु स्थिति जानने व उसकी एक झलक देखने के लिए उत्सुक रहे।