खण्ड शिक्षा अधिकारी ने 158 छात्रों में वितरित किया स्कूली परिधान

​दुबहड़ (बलिया)। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय शिवरामपुर में बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी मोतीचन्द चौरसिया ने 158 छात्र – छात्राओं को नया स्कूली परिधान वितरित किया. नया परिधान पाकर बच्चे चहक उठे. इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मोती चन्द चौरसिया ने कहा कि नए कलेवर में नए रंग का स्कूली ड्रेस बच्चों एवं अभिभावकों के बीच काफी लोकप्रिय साबित हो रहा है. पूर्ववर्ती खाकी रंग का ड्रेस पहनने में बच्चे संकोच करते थे. उन्होंने विद्यालय के बच्चों से अपने  जिला, प्रदेश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री आदि का नाम पूछे. अधिकतर बच्चों ने उनके प्रश्न का सही उत्तर दिया. ग्राम प्रधान सीमा पांडेय बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए विद्यालय के सर्वोत्तम विकास के लिए हरसंभव सहयोग देने की बात कही. इस अवसर पर एबीआरसी ओमप्रकाश राय, लोक शिक्षा समिति के समन्वयक केके पाठक,अजीत पांडेय, शशिभूषण शुक्ला, पूनम यादव, दीपक गुप्ता, रीना राय आदि उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE