बसंतपुर में किशोरी की मौत का राज गहराया, पुलिस छानबीन में जुटी

बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव की बिंद बस्ती में रविवार की दोपहर रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए आरती (16) पुत्री विजयशंकर के गले में फंदा लगाकर मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा कायम कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

आरती के पिता ने तहरीर में कहा है कि पड़ोस की महिलाओं ने चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई की थी. इसके बाद गले में फंदा लगाकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के वक्त परिवार के सदस्य सुरहाताल में खेतों में करने के लिए गए हुए थे. काफी देर बाद जब घर एक युवती आई तो आरती जमीन पर बेहोश पड़ी हुई मिली. उसके काफी प्रयास के बाद भी वह कुछ नहीं बोल सकी. इसके हो हल्ला पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. हनुमानगंज चौकी इंचार्ज करुणेश कुमार सिंह तत्काल पहुंच गए. पुलिस को परिवार वालों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पड़ोसी से विवाद हुआ था. उस दौरान इसे जान से मारने की बात कह रहे थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’