रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए अचलगढ़ निवासी संतोष मिश्रा की बाइक पर सोमवार की रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. अचलगढ़ निवासी संतोष मिश्रा लक्ष्मीपुर निवासी अरुण मिश्र के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए. वह अपनी काले कलर की हीरो होण्डा पैशन प्लस बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP 60 K 4836 को उनके दरवाजे के बगल में खड़ी करके निमंत्रण देने के लिए गये. जब वे रात्रि करीब 8:00 बजे बाहर निकले तो उनकी गाड़ी अपने स्थान से गायब थी. काफी खोजबीन करने के पश्चात बाइक का कहीं अता-पता नहीं चल सका. ज्ञात हो कि विगत 3 महीने पूर्व संतोष कुमार मिश्रा की सीडी डीलक्स बाइक उनके ही दरवाजे से चोरी हो गई थी. घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.