रसड़ा (बलिया)| चिलकहर ब्लाक के सरकारी गोदाम को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार को सील कर दिया.
इसे भी पढ़ें – शौचालय निर्माण की धनराशि अनुमोदित
ग्रामीणों की शिकायत थी कि सितम्बर माह में खाद्यान कोटेदारों द्वारा वितरण नहीं किया गया है. हालांकि शासनादेश है कि 23 तारीख से 30 तक कोटेदारों को हरहाल में खाद्यान उठान करके दे देना है. ग्रामीणों द्वारा राशन की मांग करने पर कोटेदार राशन उठान न होने की बात कर टाल देते थे. इस शिकायत के मद्देनजर उप जिलाधिकारी ने गोदाम का औचक निरीक्षण किया, उन्हें गोदाम में कोई कर्मचारी नहीं मिला. साथ ही गोदाम भी बंद मिला. इसलिए उन्होंने उसे सील कर दिया.
इसे भी पढ़ें – बकरीद पर मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश