बिल्थरारोड (बलिया)। उपजिलाधिकारी बाबू राम ने क्षेत्र के चरौवा गांव के राशन वितरण में अनियमिता पाए जाने पर तीन कोटे की दुकानों को रविवार को निलंम्बित कर दिया. इस कार्रवाई से राशन माफिया सकते में है.
कोटेदारों से संबंधित खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें
चरौवा गांव निवासी देवेन्र्द यादव ने गांव के कोटेदार भरत प़साद, उदय प़ताप सिंह तथा साधन सहकारी समिति के कोटेदार के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था. इसकी जांच खाद्य, आपूर्ति अधिकारी बिल्थरारोड को दी गयी. जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर एसडीएम बाबू राम ने तीनों राशन दुकानो को निलंबित कर दिया. साथ ही इन कोटेदारों को बीते छह माह का राशन वितरण रजिस्टर दो सप्ताह के अन्दर सौपने का निर्देश दिया है. तीनों दुकानों को अन्य दुकानों से सम्बद्ध कर दिया गया है.
बिल्थरारोड की खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें