क्रय केन्द्रों पर जिलाधिकारी का ताबड़तोड़ निरीक्षण

बलिया। क्रय केंद्रों पर खरीद की स्थिति जांचने के क्रम में गुरुवार को भी जिलाधिकारी ने मण्डी समिति में निरीक्षण किया. उन्होंने खरीद की स्थिति संबंधी पूछताछ करने के बाद किसानों की सुविधा से जुड़ी जानकारी ली.
गुरुवार को जिलाधिकारी 9 से 11 बजे तक जनसुनवाई करने के बाद सीधे मण्डी समिति स्थित विपणन शाखा के क्रय केंद्र पर पहुंच गये. वहां विपणन निरीक्षक अभिषेक तिवारी से खरीद से जुड़ी जानकारी ली. किसानों के खाते में भेजे जाने वाले पैसे की आरटीजीएस रिपोर्ट मांग कर देखा. मौजूद किसानों से भी बातचीत कर सुविधा, असुविधा से जुड़ी जानकारी ली. कहा किसी भी प्रकार की असुविधा किसानों को हो तो मुझे बताएं. हालांकि किसी भी स्तर पर किसानों को असुविधा नहीं होने दी जाएगी. आश्वस्त किया कि गेहूं देने के दो-तीन दिन के अंदर ही पैसा खाते में भेज दिया जाएगा. इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों व केंद्र प्रभारियों को भी निर्देशित किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’