
बिल्थरारोड (बलिया)। नगर के उमरगंज मोहल्ला में शनिवार की रात सांप काटने से एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. यह बालक अपने पिता के साथ मिलकर ठेले पर फल बेचकर अपने परिवार का जीविका चलाता था. इस घटना से परिजनों का रोते – रोते बुरा हाल है. उक्त मुहल्ले मे मुहम्मद समीर 14 वर्ष पुत्र इकबाल रात में अपने घर में चौकी पर सोया हुआ था. इसी बीच रात में लगभग 3 बजे कोई जहरीला सांप समीर के कान को पकड़ लिया. जिससे यह जोर से चिलाने लगा. इसके बाद इसकी माँ और पिता दौड़ कर आ गये. सांप को देखकर आवाक रह गये. समीर के कान को पकड़ें सांप को पकड़कर उसके पिता ने हिम्मत दिखाते हुए सांप को हाथ से पकड़कर दूर फेंक दिया. इसके बाद सांप भाग गया. परिजनों द्वारा सीएचसी सीयर ले जाया गया. जहाँ इलाज के दौरान समीर की मौत हो गयी.