

बिल्थरारोड(बलिया)। नगरा थाना क्षेत्र के करनी किशोरगंज मार्ग पर शनिवार को अपराह्न 1बजे छात्रों से भरी स्कूल वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में जा गिरी. जिससे एक 10 वर्षीय छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया. जबकि वाहन में सवार अन्य बच्चों को मामूली चोट आयी. गम्भीर रूप से घायल छात्र को लोगो के मदद से सीएचसी सीयर पहुँचाया गया. जहाँ चिकित्सको ने छात्र की गम्भीर स्थिति देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन छात्र को मऊ ले जा रहे थे कि मार्ग में ही उसकी मौत हो गई.
क्षेत्र के होलपुर स्थित सन्त अभिमान बाबा वैदिक स्कूल का शनिवार को दोपहर एक बजे छात्रों की छुट्टी होने के बाद डेढ़ दर्जन से ऊपर छात्रों को लेकर स्कूल की गाड़ी घर छोड़ने जा रही थी. अभी स्कूल जीप किशोरगंज गांव से कुछ दूरी पर थी कि अचानक अनियन्त्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गयी और स्कूल के बच्चे दब गये, चीख पुकार मच गई. जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँच गए और बड़ी तत्परता से छात्रों को बाहर निकाला. जीप पलटने से वाहन में सवार शुभम यादव पुत्र शिवजी यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसका दाया बांह टूट गया था और सिर में भी चोट आई थी. ग्रामीण आनन-फानन में घायल छात्र को सीएचसी सीयर पहुँचाया. जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख छात्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. शुभम के परिजन उसे मऊ लेकर जा रहे थे कि मार्ग में ही उसकी मौत हो गई. छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.
