योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा -जनार्दन प्रसाद

बलिया। भारतीय दलित बाघ कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश की जनसभा बसन्त यादव की अध्यक्षता में बीबीपुर प्राइमरी स्कूल में हुई.

सभा में गरीब पिछड़े कमजोर वर्ग पर हो रहे अत्याचार गैंग रेप, महिला उत्पीडन, सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंचना, राशन कार्ड में धांधली, शिक्षा क्षेत्र में कक्षा-1 से कक्षा-8 तक छात्रवृत्ति न मिलना आदि विषयों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गम्भीरतापूर्वक विचार किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद प्रजापति तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने बीबीपुर में कैम्प लगाकर ग्रामीणों के समस्याओं को सुने और इसके निवारण का वादा किये. सभा में सिकन्दरपुर के अहमद, संजय गुप्ता, विशुनदयाल पासवान, विश्वनाथ गोंड (पुजारी), मकसूद अली, कमलेश प्रसाद, डब्ल्यू, उपेन्द्र, प्रीतम पासवान, संजय कुमार जिलाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’