रेवती(बलिया)। थाना क्षेत्र के झरकटहां टीएस बंधे पर बसे माझा के कटान विस्थापित दो सगे भाइयों में तराजू मांगने को लेकर मारपीट शुरू हो गई. जिसमें पांच लोग घायल हो गये. घायलों का उपचार सीएचसी रेवती में कराया गया.
घटना के संबंध में बताया गया कि गुरुवार की देर सायं राज नरायन अपने भाई दिनेश के घर से तराजू मांगा. इसी बात को लेकर पहले महिलाओं के बीच गाली गलौच शुरू हुआ बाद में मारपीट होने लगी. घटना में एक पक्ष के 36 वर्षीय राज नरायन, इनकी 30 वर्षीय पत्नी सुमन, 13 वर्षीय बेटी रीमा, 10 वर्षीय बेटा सूरज तथा दूसरे पक्ष के 33 वर्षीय दिनेश घायल हो गया. रेवती पुलिस ने सभी घायलों का उपचार सीएचसी रेवती पर कराया.