रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए एससी/एसटी करें आवेदन, 33% सीटें महिलाओं के लिए

बलिया। वर्ष 2017-18 में उद्योग निदेशालय, उत्तर प्रदेश कानपुर द्वारा संचालित अनुसूचित जाति सब प्लान/ट्राइबल सब प्लान के व्यक्तियों को स्वरोजगार युक्त बनाने हेतु योजनान्तर्गत चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण चलाया जायेगा, जो केवल अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिये है. जिसमें चयन के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता गैर तकनीकी ट्रेड हेतु लिखने पढ़ने का ज्ञान एवं तकनीकी ट्रेड हेतु जूनियर हाईस्कूल, जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो, को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण देने की योजना है.

उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र शिवलाल ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम चार माह का दो सत्रों में 45-45 अभ्यर्थियों का संचालित किया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में 33 प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित है. प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति (यदि कोई अभ्यर्थी पूर्व में इस योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया हो तो वह आवेदन पत्र भरें. कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र से आवेदन पत्र प्राप्त कर 03 जून, 2017 शाम 05 बजे तक कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में जमा कर सकते है. निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों की जांचोपरान्त सही पाये गये व्यक्तियों का साक्षात्कार गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा. साक्षात्कार की तिथि कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी जायेगी. विशेष जानकारी किसी भी कार्य दिवस से प्राप्त की जा सकती है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’