एनआईसी के सउद अहमद प्रोन्नत होकर हुए तकनीकी निदेशक

बलिया। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अहमद सउद अब प्रोन्नत होकर तकनीकी निदेशक/वैज्ञानिक-ई हो गये हैं. सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ने सउद अहमद के सराहनीय कार्य पर ये शानदार तोहफा दिया है. इससे एक तरफ जहां एनआईसी के कर्मियों में खुशी व्याप्त है, वहीं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी सउद को बधाई देने का सिलसिला जारी है.

उल्लेखनीय है कि भूलेख, परिवहन विभाग सहित दर्जनों विभाग में कम्प्यूटरीकृत सेवाएं लागू करने के साथ निर्वाचन में अहमद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. कम्प्यूटरीकृत सेवाओं में बेहतर उपलब्धि के लिए केंद्रीय संचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा भी वे पुरस्कृत हो चुके हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’