बलिया। स्वच्छता के प्रति लोंगो को जागरूक करने के लिये सरस्वती मानव सेवा संस्थान ने शहर में दो दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया. स्वच्छता अभियान के तहत यह पहला अभियान है, जिसमें लोगों से मिलकर समाज व देशहित में स्वच्छता शहर को स्वच्छ रखने और इसके फायदे बताये गये.
अभियान के दौरान संस्थान के सदस्य दुकानों पर जाकर स्वच्छता का संदेश देने वाले पम्पलेट को वितरित किये और आस पास के स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर अभियान में शामिल होने का आग्रह किये. सदस्यों ने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे अपने दुकानों से निकलने वाले कूड़े को इधर-उधर न फेके. बल्कि पूरे दिन का कूड़ा डस्टवीन में रखे और समय पर इसे निर्धारित स्थान पर फेंकें. वहीं चाय के दुकानदारोें से डस्टवीन रखने और सामानों को इधर उधर न फेकने का भी आग्रह किया. सदस्यों ने बताया कि आपके थोड़े से प्रयास से स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का सपना साकार होगा. पम्पलेट में शहर व समाज को स्वच्छ बनाने के लिये दो कदम आगे बढ़ाने और इससे सम्बन्धित कई स्लोगन लिखे गये है. अभियान में संस्थान के प्रदीप कुमार शुक्ल, कुलदीप ओझा, सन्तोष पाठक, मुन्ना सिंह, भोला प्रसाद, अजीत ओझा, दीपक कुमार, सुनिल तिवारी आदि शामिल रहे.