बिल्थरारोड (बलिया)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के पूर्व विशेष आमंत्रित सदस्य शाहिद भाई के पिता सेवानिवृत बिजली विभाग के अभियन्ता निजामुद्दीन का सोमवार की अपरान्ह अखोप स्थित पैतृक आवास पर निधन हो गया. वे पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे. वे 90 वर्ष के थे. उनके निधन की खबर सुनकर आवास पर आने वालों का तांता लगा गया. मंगलवार को जनाजे के नमाज के बाद गांव स्थित कब्रिस्तान पर दोपहर बाद इनके शव को सुपुर्द ए खाक किया जायेगा.